छत्तीसगढ़
70 लाख महिलाओं को त्यौहार पर मिलेगा उपहार, खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री
PushplataMahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। तीजा त्यौहार पर महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसको लेकर आज 2 सितंबर को सीएम हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां से एक साथ 70 लाख पंजीकृत महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर उपहार दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में तीजा-पोरा तिहार का बड़ा महत्व है। इस बार सीएम हाउस में यह त्यौहार मनाया जा रहा है। इसको लेकर सीएम हाउस को सजाया गया है। इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम साय महतारी वंदन की 7वीं किस्त जारी करेंगे। प्रदेश में 6 सितंबर को उत्साह से तीजा-पोरा तिहार मनाया जाएगा।
तीजा-पोरा महतारी वंदन कार्यक्रम
सीएम विष्णु देव साय आज महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर प्रदेश की महिलाओं को तीजा का उपहार देंगे। इस दौरान प्रदेश की 70 लाख महतारी-बहनों को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां सीएम साय महिलाओं को उपहार स्वरूप किस्त ट्रांसफर करेंगे।
7वीं किस्त की जाएगी जारी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के द्वारा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए और साल में 12 हजार रुपए दिए जाने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए सीएम साय हर महीने महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की राशि जारी कर रहे हैं। इस बार तीजा-पोरा पर सीएम साहय उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे।