Friday, 28 November 2025

छत्तीसगढ़

MDMA के साथ हर्ष आहूजा सहित 3 तस्कर गिरफ्त में...! नशीली रातों को बिताने के लिये राजधानी के युवा करोड़ों रूपये तक फूंक देते

paliwalwani
MDMA के साथ हर्ष आहूजा सहित 3 तस्कर गिरफ्त में...! नशीली रातों को बिताने के लिये राजधानी के युवा करोड़ों रूपये तक फूंक देते
MDMA के साथ हर्ष आहूजा सहित 3 तस्कर गिरफ्त में...! नशीली रातों को बिताने के लिये राजधानी के युवा करोड़ों रूपये तक फूंक देते

रायपुर.  छत्तीसगढ़ की राजधानी हाईप्रोफाईल नशे की जगह बन गई है, यहाँ नशीली रातों को बिताने के लिये राजधानी के युवा करोड़ों रूपये तक फूंक देते है। ऐसे में यह राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिये नासूर बनता जा रहा है। ऐसे में राजधानी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 28 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ये सभी आरोपी रायपुर के नामचीन क्लब और होटलों में सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। इनमें वीआईपी रोड और नया रायपुर, छेड़ीखेड़ी स्थित क्लबों में सप्लाई की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा निवासी मोनू बिश्नोई, हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया शामिल हैं। मामले का खुलासा एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने किया है। ऐसे ही कई मामले पुलिस की पकड़ में लगातार आ रहे है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर कुछ लोग चारपहिया वाहन में ड्रग्स (एमडीएमए) लेकर बैठे हैं और इसे बिक्री के लिए ले जा रहे हैं।

जिसकी सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के अनुसार चारपहिया वाहन सोनेट कार को चिन्हांकित किया। कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया बताया। तलाशी के दौरान उनके पास ड्रग्स (एमडीएमए) बरामद हुए है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान कड़ाई से पूछताछ पर मोनू विश्नोई (निवासी ग्राम नंथला, थाना अगरूवा मोड़, जिला हिसार, हरियाणा) ने बताया कि उसने दिल्ली से ड्रग्स लेकर रायपुर आए और हर्ष आहूजा एवं दीप धनोरिया को उपलब्ध कराए है। इसके अलावा, यह ड्रग्स रायपुर की एक स्थानीय महिला को सप्लाई करने के लिए मंगाई गई थी। प्रकरण में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।

इसके साथ ही तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 27.58 ग्राम ड्रग्स (एमडीएमए), सोनेट कार CG04QJ5466, नगदी 85,300/- रुपये, तौल मशीन और 5 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। आरोपियों के खिलाफ गंज थाना में धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की जानकारी मिली है।

  • गिरफ्तार आरोपी :

हर्ष आहूजा (23 वर्ष), पिता अनिल आहूजा, निवासी कटोरा तालाब रतन पैलेस के पीछे, थाना सिविल लाइन, रायपुर।

मोनू विश्नोई (29 वर्ष), पिता रामसिंह विश्नोई, निवासी ग्राम नंथला, थाना अगरूवा मोड़, जिला हिसार (हरियाणा)।

दीप धनोरिया (41 वर्ष), पिता दिलीप धनोरिया, निवासी ए-401 समृद्धि फ्लैट, अंवति विहार, खम्हारडीह, रायपुर।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News