बॉलीवुड

विशाल ददलानी हुए हादसे का शिकार : फैंस को हुई चिंता

paliwalwani
विशाल ददलानी हुए हादसे का शिकार : फैंस को हुई चिंता
विशाल ददलानी हुए हादसे का शिकार : फैंस को हुई चिंता

पुणे. म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. विशाल एक हादसे का शिकार हो गए हैं. इस वजह से उनके कॉन्सर्ट को भी कैंसिल करना पड़ा है. इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई. जहां फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

विशाल का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि ये एक्सीडेंट कैसे और कब हुआ इसकी प्रॉपर डिटेल्स नहीं दी गई हैं. लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया गया है कि उनका फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है.

विशाल ने अपने इंस्टा स्टोरी में अपडेट करके लिखा- मेरी बुरी किस्मत, मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है. जल्दी नाचता हुआ वापस लौटूंगा. आपको जानकारी देता रहूंगा. पुणे आपसे जल्दी मिलता हूं.

पोस्ट में लिखा गया- जरूरी अनाउंसमेंट: विशाल और शेखर का म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया है. हमें आपको ये बताते हुए खेद है कि आइकॉनिक जोड़ी विशाल और शेखर की मच-अवेटेड अर्बन शोज म्यूजिक प्रोग्राम, जो 2 मार्च 2025 को होने वाला था, विशाल ददलानी से जुड़ी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण स्थगित कर दिया गया है, जिनका फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है.

पोस्ट में ऑर्गनाइजर्स ने माफी मांगते हुए टिकट के पैसे रिफंड करने की भी बात कही है. ये पोस्ट पढ़ते ही विशाल के फैंस के बीच हलचल मच गई है. सभी कमेंट कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं. वहीं उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं और लिख रहे हैं- आप जल्दी ठीक हो जाओगे सर.

विशाल-शेखर बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कम्पोजर्स हैं. विशाल ने कई गाने भी गाए हैं. इनमें झूमें जो पठान, रफ्तारें, कुक्कड़, इंडिया वाले, ओ साकी साकी जैसे कई गानें शामिल हैं. विशाल कई शोज का भी बतौर जज हिस्सा रहे हैं. उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News