बॉलीवुड
शादी की अटकलों के बीच विक्की कौशल ने शेयर की फोटो, लोग बोले- अब तो सच बता दो विक्की बाबू
Paliwalwaniमुंबई. रूमर्ड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. दोनों की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. हर दिन इस शादी को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. हालांकि विक्की और कैटरीना की तरफ से शादी को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसी बीच अब विक्की कौशल ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके सनसनी मचा दी है.
लोगों ने किए ऐसे सवाल
अब इस तस्वीर को देखकर लोग उनसे उनकी शादी को लेकर कई सवाल कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि अब तो सच बता दो विक्की बाबू, तो वहीं एक फैन ने लिखा है, 'शादी को इतना सीक्रेट नहीं रखते.' वहीं एक ने लिखा, 'शादी कंफर्म करो ना प्लीज सर.'
शादी की नई डेट आई सामने
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की नई डेट सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कैटरीना कैफ के एक करीबी सूत्र का कहना है कि लवबर्ड्स की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम 7 और 8 दिसंबर को होंगे. कैटरीना और विक्की को आशीर्वाद देने आने वाले सभी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस वेडिंग में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.