बॉलीवुड

तू झूठी मैं मक्कार ने 'मिसेज चटर्जी...' को चटाई धूल

Paliwalwani
तू झूठी मैं मक्कार ने 'मिसेज चटर्जी...' को चटाई धूल
तू झूठी मैं मक्कार ने 'मिसेज चटर्जी...' को चटाई धूल

नई दिल्ली : जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar Day 14 Collection : तू झूठी मैं मक्कार' रणबीर कपूर के करियर की छठी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। 100 क्लब में एंट्री लेने वाली उनकी पहली मूवी 'बर्फी' थी। 

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के रोमांस पर आधारित फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कर' के लिए मंगलवार का दिन लिटमस टेस्ट की तरह रहा। गिरते संभलते इस फिल्म ने आखिरकार एक बार फिर करोड़ों का कलेक्शन कर ही लिया।

'तू झूठी मैं मक्कार' एक ऐसे समय में बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है, जब दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी और कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्मों को भी टिकट विंडो पर ठीकठाक मात्रा में ऑडियंस मिल रही है। 13 दिन की धांसू कमाई के बाद 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 14वें दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा।

लव रंजन के निर्देशन में बनी 'तू झूठी मैं मक्कार' ने वीकेंड तक 6.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं, सोमवार को 2.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 110 करोड़ के करीब पहुंच गई। वहीं, मंगलवार को भी इसी रफ्तार को जारी रखते हुए फिल्म ने बाकी फिल्मों के आगे अपने घुटने नहीं टेके।

08 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ की कमाई कर ली और इस लिहाज से यह रणबीर कपूर के करियर की 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म बन गई है।

'तू झूठी मैं मक्कार' का कुल कलेक्शन

रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 70.24 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे वीकेंड तक फिल्म की कुल कमाई 101.98 करोड़ हो गई। सोमवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को फिल्म की कमाई 2.25 करोड़ पर आकर खत्म हुई। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 113.50 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News