बॉलीवुड

Tmkoc: शैलेश लोढ़ा पर भड़के असित मोदी...किया कटाक्ष, बोले- वो अब फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर…

Pushplata
Tmkoc: शैलेश लोढ़ा पर भड़के असित मोदी...किया कटाक्ष, बोले- वो अब फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर…
Tmkoc: शैलेश लोढ़ा पर भड़के असित मोदी...किया कटाक्ष, बोले- वो अब फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर…

टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। यह शो बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है।

वहीं दूसरी तरफ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तरह-तरह के आरोप लगते रहते हैं। हाल ही में मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद कई एक्टर और एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर फीस ना देने और कई तरह से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

इसी बीच शो में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी पर बकाया पैसे ना चुकाने का एक केस कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने असित को एक करोड़ रुपये भरने का आदेश दिया था। कोर्ट से जीत हासिल करने पर शैलेश लोढ़ा ने खुशी जताई थी। अब इस पर असित मोदी ने प्रतिक्रिया दी है।

शैलेश लोढ़ा पर भड़के असित मोदी

असित मोदी ने हाल ही में ‘ईटाइम्स’ को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि “शैलेश लोढ़ा का केस जीतने का दावा झूठा था। अगर वह कह रहे हैं कि वह केस जीत गए हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि इसे आपसी सहमती से सुलझाया गया था। उन्होंने यह झूठ क्यों बोला इसके पीछे की वजह जानने में हम असमर्थ हैं। अगर वो अब फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करना बंद करें तो हम उनकी सराहना करेंगे।”

उन्होंने एग्जिट लेटर साइन नहीं किया था

शो के प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि “जब कोई एक्टर या एक्ट्रेस शो को छोड़ती है तो उसे कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करना होता है। जिससे उसके जाने का प्रमाण होता है कि उसने शो छोड़ दिया। यह एक प्रॉसीजर है, जो सभी को फॉलो करना होता है। लेकिन शैलेश ने इसे साइन करने से साफ मना कर दिया था। हमने कभी भी पैसे देने को लेकर मना नहीं किया। और यहां तक कि अगर वह एग्जिट लेटर से सहमत नहीं थे, तो एक बैठक में इस पर चर्चा कर सकते थे। हमने मीटिंग के लिए श्री लोढ़ा से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन शैलेश ने एग्जिट डॉक्यूमेंट्स की शर्तों को मानने की बजाय अपने बकाया पैसों की मांग करते हुए एनसीएलटी पहुंच गए।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News