बॉलीवुड
इस एक्टर ने कैटरीना को बताया अपनी पत्नी, कैट- विक्की को जान से मारने की दी धमकी, एक्ट्रेस संग शेयर की ऐसी फोटो, हो गया गिरफ्तार
Pushplataहिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और जाने माने अभिनेता विक्की कौशल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक शख्स ने इस स्टार कपल को जान से मारने की धमकी दी है. यह खबर आग की तरह फ़ैल गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि धमकी देने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. स्टार कपल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात शजख़्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मुंबई पुलिस ने अब उस शख्स को गिरफ्तार लिया है. आरोपी का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मनविंदर सिंह कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन है. उसके सिर पर कैटरीना से शादी करने का भूत सवार हो गया. जबकि कैटरीना करीब तीन साल पहले विक्की कौशल पर अपना दिल हार चुकी थी और दोनों ने दिसंबर 2021 में ब्याह रचा आलिया था. मनविंदर सिंह मुंबई में रहता है और वो स्ट्रगलिंग एक्टर बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, बीते कुछ समय से लगातार मनविंदर कैटरीना और विक्की को परेशान कर रहा था. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया. मनविंदर कैटरीना का इतना जबरा फैन है कि उन्हें इंस्टा पर अपनी पत्नी बताया है. इंस्टा पर मनविंदर ने अपनी आईडी King Aditya Rajput??VVIP नाम से बना रखी है और बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. इसके अलावा उसने इंस्टा पर कैटरीना कैफ की इंस्टा आईडी को भी टैग कर रखा है.
कैटरीना-विक्की की शादी की तस्वीर से भी की छेड़छाड़…
मनविंदर सिंह ने कैटरीना और विक्की की शादी की तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ की थी. कैटरीना और विक्की की शादी की फोटो को एडिट करते हुए उसने विक्की की फोटो को हटाकर अपनी फोटो लगा दी थी. वहीं उसने इस तस्वीर को इंस्टा पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 13 दिसंबर 2021 को हमने शादी कर ली. पोस्ट में उसने कैटरीना को भी टैग किया.
कैटरीना सहित अन्य एक्ट्रेस की फोटो भी की एडिट…
कैटरीना की मनविंदर ने और भी कई तस्वीरें एडिट की है. इतना ही नहीं आरोपी मनविंदर सिंह का इंस्टाग्राम एकाउंट देखे तो उसने श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी जैसी अभिनेत्रियों की भी तस्वीरें एडिट की और उनके साथ अपनी तस्वीर जोड़कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया. फिलहाल यह सिरफिरा आरोपी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.