बॉलीवुड

सुहानी भटनागर की मौत की वजह का हुआ खुलासा

paliwalwani
सुहानी भटनागर की मौत की वजह का हुआ खुलासा
सुहानी भटनागर की मौत की वजह का हुआ खुलासा

आमिर खान स्टारर कुश्ती ड्रामा ‘दंगल’ (Dangal) में युवा बबीता फोगाट (Babita Phogat) की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. सुहानी के पिता, सुमित भटनागर (Sumit Bhatnagar) ने कहा कि उनकी बेटी डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित थी, जो एक दुर्लभ सूजन वाली बीमारी है जो त्वचा पर लाल चकत्ते और मांसपेशियों में कमजोरी का कारण बनती है. उन्हें 7 फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था और चिकित्सीय जटिलताओं के बाद 16 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई.

भटनागर ने संवाददाताओं से कहा कि करीब दो महीने पहले सुहानी के हाथों पर लाल धब्बे हो गए. हमने सोचा कि यह एक एलर्जी है और हमने फरीदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों से परामर्श किया, लेकिन इसका निदान नहीं किया जा सका. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो हमने उसे एम्स में भर्ती कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने के कारण उसके फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए. सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 की निवासी थीं. उनका अंतिम संस्कार शहर के अजरौंदा श्मशान घाट पर हुआ.

आपको बता दें कि साल 2016 में पहलवान की जीवनी पर बनी फिल्म 'दंगल' में युवा बबीता फोगाट की भूमिका निभाकर उन्हें लोकप्रियता मिली है. फिल्म में आमिर खान महावीर फोटाग के किरदार में नजर आए थे, अपनी दो बेटियों को कुश्ती सिखाते हैं और सफलता के लिए उनका मार्गदर्शन करते हैं. फिल्म में जायरा वसीम ने युवा गीता की भूमिका निभाई थी, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने वयस्क गीता और बबीता फोगाट की भूमिका निभाई थी. 

सुहानी भटनागर और जायरा वसीम को फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘बापू सेहत के लिए’ में भी दिखाया गया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भटनागर के निधन पर शोक व्यक्त किया. पोस्ट में लिखा है- हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी हार्दिक संवेदनाएं उनकी मां, पूजा जी और परिवार के साथ हैं. इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की और टीम की खिलाड़ी सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता. सुहानी, तुम हमेशा रहोगी हमारे दिलों में एक सितारा बनकर, आपको शांति मिले.

फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक बयान में कहा कि सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और हृदय विदारक है. वह बहुत खुशमिजाज और जीवन से भरपूर थीं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आपको बता दें कि सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था.

देखें ट्वीट-

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News