बॉलीवुड
Seema Sachin New Film : अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, इस फिल्म डायरेक्टर ने दी जानकारी
PushplataSeema Sachin New Film: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जहां पर अपने प्यार सचिन के साथ यहां नोएडा में सुर्खियां बटोर रही है वहीं पर आर्थिक तंगी से गुजरने के बाद अब सीमा को फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए है। हाल ही में खबर आई है कि, सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बनेगी और जिसका नाम होगा कराची टू नोएडा।
फिल्म डायरेक्टर ने दी जानकारी
आपको बताते चलें, फिल्म को लेकर डायरेक्टर अमित जानी ने घोषणा की है जिसमें अपकमिंग फिल्म में सीमा और सचिन को लेकर उनकी लव स्टोरी दिखाई जाएगी। बताया जा रहा है कि, अगले हफ्ते अमित कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे।
इसके पहले ही अमित जानी ने राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनने वाली उस फिल्म सीमा हैदर को रॉ एजेंट का किरदार ऑफर किया है। बताया जा रहा है कि, जब फिल्म से जुड़े लोगों ने सीमा से मुलाकात की तो उन्होंने पैर छूकर सभी का आशीर्वाद लिया और काफी खुश दिखीं. इस दौरान सीमा ने ऑडिशन भी दिया।
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें, सीमा और सचिन प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है जिसमें मामले को लेकर कहा जाए तो, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था. इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा है। इस मामले में कार्रवाई जारी है।