बॉलीवुड

Real Life Based webstories : सुष्मिता सेन की ‘ताली’ से ‘तमन्ना भाटिया’ की आखिरी सच तक, साल 2023 की ये शानदार वेब सीरीज हैं असल जिंदगी पर आधारित

Pushplata
Real Life Based webstories : सुष्मिता सेन की ‘ताली’ से ‘तमन्ना भाटिया’ की आखिरी सच तक, साल 2023 की ये शानदार वेब सीरीज हैं असल जिंदगी पर आधारित
Real Life Based webstories : सुष्मिता सेन की ‘ताली’ से ‘तमन्ना भाटिया’ की आखिरी सच तक, साल 2023 की ये शानदार वेब सीरीज हैं असल जिंदगी पर आधारित

साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इसके बाद हम नए साल 2024 में एंट्री कर लेंगे। यह साल सिनेमा के लिहाज के काफी खास रहा है। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। इस साल कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

इस साल जहां बॉक्स ऑफिस पर जवान, टाइगर 3 जैसी बेहतरीन फिल्मों ने दस्तक दी तो वहींप्लेटफॉर्म भी जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं।

रोमांस से लेकर थ्रिल, एजुकेशन, साहस और वीरता का परिचय देती इन फिल्मों और वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी सराहा है। ऐसे में आज हम आपको 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुईं उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं तो रियल लाइफ पर आधारित हैं।

द रेलवे मैन

यह सीरीज साल 1984 मेंमें हुए एक भयानक घटना पर आधारित है। यह सीरीज 4 एपिसोड की है। ‘द रेलवे मैन’ में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु लीड रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में बहादुर रेलवे कर्मचारी लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

ताली

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ रियल लाइफ पर आधारित है। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली गौरी सावंत का किरदार निभाया था। सीरीज में एक्ट्रेस ने बेहद शानदार तरीके से इस किरदार को प्ले किया है। इस सीरीज में दावा किया गया है कि गौरी के हर महत्वपूर्ण पहलूओं को दिखाया गया है।

आखिरी सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस की साल 2023 की चर्चित सीरीज में से एक ‘आखिरी सच’। यह सीरीज के बुराड़ी केस से प्रेरित है। इस सीरीज में तमन्ना ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है।

स्कूप

‘स्कूप’ को 2023 एशिया कॉन्टेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। इस सीरीज मे करिश्मा तन्ना अहम भूमिका में है। सीरीज में पत्रकार जिग्ना बोरा की पूरी कहानी को दिखाया गया है। जिग्ना हाल ही में17 में भी नजर आई थीं। जिग्ना वोहरा एक क्राइम रिपोर्टर है जिन्होंने फ्री प्रेस जर्नल,मिड डे ,मिरर और एशियन एज के लिए काम किया है।

स्कैम 2003

‘स्कैम 2003’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ये भी एक सच्ची घटना पर आधारित है. कर्नाटक में पैदा हुए एक फ्रूट सेलर अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर आधारित है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News