बॉलीवुड

राखी सावंत को सताया गिरफ्तारी का डर : ‘अश्लील वीडियो लीक’ मामले में

paliwalwani
राखी सावंत को सताया गिरफ्तारी का डर : ‘अश्लील वीडियो लीक’ मामले में
राखी सावंत को सताया गिरफ्तारी का डर : ‘अश्लील वीडियो लीक’ मामले में

मुबंई. 

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर विवादों में हैं. एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Ex-husband Adil Khan Durrani) ने उनके खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक (video leaked) करने को लेकर केस किया था. अब राखी ये मैटर सुप्रीम कोर्ट लेकर गई हैं. उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग की है. राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए SC में याचिका दाखिल की है. 

सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं राखी

आदिल दुर्रानी का आरोप है राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक किए हैं. इसे लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई थी. इस केस के सिलसिले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिला की थी. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी की इस याचिका को खारिज कर दिया था. 

राखी पर लगे गंभीर आरोप

राखी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझीदार होने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. FIR में आरोप लगाया गया था कि राखी ने एक टीवी टॉक शो में आदिल दुर्रानी का वीडियो चलाया था. इतना ही नहीं राखी ने उस शो का वीडियो व्हाट्सएप पर भी शेयर किया. इसके साथ ही शो का लिंक साझा करके भी वीडियो प्रसारित किया गया.

राखी ने सफाई में क्या कहा था?

पुलिस के इन आरोपों पर राखी सावंत के वकील ने दलील दी कि वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ सकता है. वैसे वो इस मामले की जांच पड़ताल में सहयोग करने के लिए तैयार थीं. लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं थी. राखी ने निचली अदालत और हाईकोर्ट में यह भी तर्क दिया कि वो वीडियो 5 साल पुराना था और बेहद धुंधला वीडियो था.

उन्होंने कहा कि यह खराब क्वॉलिटी का था और वीडियो में कुछ भी नहीं देखा जा सकता. अभियोजक ने राखी के इन तर्कों के विरोध में कहा कि उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी थी क्योंकि राखी सावंत ने यह दावा करते हुए अपना फोन सरेंडर करने से इनकार कर दिया कि वह सेलिब्रिटी हैं.

अब साथ नहीं राखी-आदिल

बात करें राखी-आदिल के रिलेशन की तो, दोनों ने गुपचुप शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया. अब आदिल ने दूसरी शादी कर ली है. उनकी पत्नी सोमी खान हैं. आदिल और सोमी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों अक्सर इंस्टा पर अपने लवी डवी फोटोज डालते रहते हैं. वहीं राखी इन दिनों विदेश में हैं. वो मुंबई में नहीं हैं. आदिल-राखी की राहें चाहे जुदा हो गई हैं, लेकिन एक दूसरे पर वो आज भी कमेंट करने से बाज नहीं आते.

  1. ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर विवादों में हैं. एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Ex-husband Adil Khan Durrani) ने उनके खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक (video leaked) करने को लेकर केस किया था. अब राखी ये मैटर सुप्रीम कोर्ट लेकर गई हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News