बॉलीवुड

केसरी 2 ने दूसरे हफ्ते में रोकी सनी देओल की जाट रफ्तार

paliwalwani
केसरी 2 ने दूसरे हफ्ते में रोकी सनी देओल की जाट रफ्तार
केसरी 2 ने दूसरे हफ्ते में रोकी सनी देओल की जाट रफ्तार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जख्मी शेर सनी देओल की नई एक्शन एंटरटेनर जाट सिनेमाघरों में 15 दिन का सफर पूरा कर चुकी है। फिल्म जाट ने 15वें दिन 1.38 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके साथ इसने 80 करोड़ का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है। 15 दिनों के बाद फिल्म जाट की कुल कमाई 81.75 करोड़ रुपये के पार निकल चुकी है। जाट जिस रफ्तार से इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उसे देखकर ट्रेड पंडित अंदाजा लगा रहे हैं कि ये आराम से 90 करोड़ की कमाई पूरी कर लेगी।

केसरी 2 से बिगड़ा सनी देओल का गेम

अभिनेता सनी देओल की जाट ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई की थी, जिसे देखने के बाद ट्रेड पंडित मान रहे थे कि ये आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन अगले ही हफ्ते अक्षय कुमार की केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और जाट की रफ्तार घटती चली गई। केसरी 2 की कहानी जलियावाला बाग पर आधारित थी, जिस कारण नॉर्थ इंडिया के सिनेमाप्रेमी थोड़े कन्फ्यूज हो गए और जाट की कमाई पर निगेटिव असर पड़ा।

गदर 2 की तरह ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई जाट

सनी पाजी की पिछली रिलीज मूवी गदर 2 सिनेमाघरों में शानदार कारोबार करने में कामयाब रही थी। गदर 2 ने अपने खाते में 500 करोड़ रुपये जोड़े थे लेकिन जाट ये कारनामा नहीं दोहरा पायी है। फिल्म जाट 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में थक गई है। केसरी 2 की वजह से ये 100 करोड़ी नहीं हो पाएगी। हालांकि जाट की अच्छी कमाई ने साबित कर दिया है कि सनी देओल की लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में तबाही मचा सकती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News