बॉलीवुड

सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा

paliwalwani
सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा
सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा

मुंबई. सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को इस सीजन का विनर मिल गया है। विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा जैसे मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। यानी, करणवीर मेहरा की जीत के साथ बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो गया है। ऑडियंस के लिए बिग बॉस का ये सीजन काफी यादगार रहा।

इस साल सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं शो का रनर अप विवियन डीसेना रहे. दरअसल पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था. यही वजह है कि वो शो के विनर बने.

19 जनवरी, 2025 तक चले छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले काफी मजेदार और धमाकेदार रहा है। देर रात तक चले फिनाले में शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया, जबकि करणवीर के साथ कंटेस्टेंट्स का विरोध और सपोर्ट करने वाले विवियन डीसेना रनर अप रहे। वहीं रजत दलाल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। इसी के साथ सलमान खान ने करणवीर मेहरा अपने हाथों से ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए भी जीते हैं।

करण को ट्रॉफी के साथ मिली 50 लाख की रकम

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के घर पहुंची. करण ने शो की ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम भी हासिल की है. वहीं शो में रनर अप रहे विवियन डीसेना को भी कई खास प्राइज मिले हैं.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News