बॉलीवुड

‘जाट’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली : सनी देओल की फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट

paliwalwani
‘जाट’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली : सनी देओल की फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट
‘जाट’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली : सनी देओल की फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट

मुंबई. सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह एक धमाकेदार एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तेलुगु सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। उनकी यह पहली हिंदी फिल्म है।

फिल्म के निर्देशक और निर्माता तेलुगु इंडस्ट्री से हैं, इसलिए फैंस इसके तेलुगु संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म से जुड़ा एक ताजा अपडेट दक्षिण भारतीय फैंस को थोड़ा निराश कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जाट’ का तेलुगु डब वर्जन भी तैयार हो रहा है.

लेकिन यह हिंदी रिलीज के साथ नहीं आएगा। तेलुगु वर्जन 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगा। जल्द ही मेकर्स इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका में होंगे। उनके अलावा फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, सायमी खेर, स्वरूपा घोष और विनीत कुमार सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

नवीन यरनेनी, रवि शंकर यालमंचिली और टीजी विश्व प्रसाद के प्रोडक्शन में बनी ‘जाट’ के ट्रेलर में दमदार एक्शन की झलक देखने को मिली थी। म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म दिया है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को हिंदी में रिलीज होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News