बॉलीवुड

‘गदर 2’ ने किया फैंस को निराश, 22 साल बाद एक्शन का जादू नहीं चला पाए सनी देओल, लोग बोले- ‘सिर दर्द है…’

Pushplata
‘गदर 2’ ने किया फैंस को निराश, 22 साल बाद एक्शन का जादू नहीं चला पाए सनी देओल, लोग बोले- ‘सिर दर्द है…’
‘गदर 2’ ने किया फैंस को निराश, 22 साल बाद एक्शन का जादू नहीं चला पाए सनी देओल, लोग बोले- ‘सिर दर्द है…’

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो पिछले काफी समय से फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर 22 साल के बाद लौटी है। इसकी रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज वो इंतजार खत्म हो गया है फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। लेकिन, लोगों को फिल्म से जैसी उम्मीदें थीं, उस पर पानी फिर गया है। दर्शकों को ‘गदर’ जैसा कुछ देखने की उम्मीद थी, लेकिन ये उनकी उम्मीद से परे निकली है। इसे लेकर ट्विटर पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं…?

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Sunny Deol Gadar 2) को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्वीट किया है। उनकी ओर से मूवी को 5 में से डेढ़ स्टार दिया गया है। उन्होंने इस फिल्म को बर्दाश्त से बाहर बताया है। उनके लिए इसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने डायरेक्शन और परफॉर्मेंस तक को बेकार बताया है। खास तौर से बताया जा रहा है कि इसका सेकंड हाफ काफी बेकार है। फिल्म ने लोगों को निराश किया है। इसे लेकर लोग भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं, कोई इसे मजाक बता रहा है तो कोई सिर का दर्द।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अगर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘अभी देखी गदर 2, ये फिल्म नहीं कोई सर्कस लगी। ‘मैं निकला गड्डी लेके’ के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं है। इसका पटकथा तक 3rd क्लास भोजपुरी जैसी है। गदर एक सिर दर्द है।’ कई यूजर्स का कहना है कि इसे ओल्ड स्टाइल में बनाया गया है। ये 90s का फील देती है। वहीं, सनी देओल को कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है। इसे कहीं ना कहीं देखा जा सकता है उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने की कोशिश की गई, जो कि फेलियर साबित हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी जलवा?

अब अगर सनी देओल की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इसकी माउथ पब्लिसिटी काफी है। इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज है। इसकी रिलीज से पहले ही 20 लाख तक एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं। सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म को देखने के लिए सनी देओल फैंस और ‘गदर’ लवर्स ही जाएंगे। वहीं, अक्षय की फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है तो ऐसे में लोगों के पास ऑप्शन भी सनी देओल की फिल्म का है, जो कि फैमिली एंटरटेनिंग है। बच्चे भी जा सकते हैं। इसका फायदा ‘गदर 2’ को मिल सकता है। वन टाइम वॉच फिल्म है। इसके क्रेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पहले दिन 30-35 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है और 15 अगस्त का भी फायदा इसे मिल सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News