Sunday, 29 June 2025

बॉलीवुड

कुक की सैलरी ने उड़ा दिए होश : फराह खान हैरान

paliwalwani
कुक की सैलरी ने उड़ा दिए होश : फराह खान हैरान
कुक की सैलरी ने उड़ा दिए होश : फराह खान हैरान

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता खान हाल ही में अपने आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल पर इस कपल ने अपने मुंबई वाले घर की झलक दिखाई और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाए जिसे सुनकर फराह खान भी हैरान रह गईं।

आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान से साल 2014 में शादी की थी। आयुष और अर्पिता के दो बच्चे हैं, जिन पर मामू सलमान जान लुटाते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में आयुष ने खुलासा किया है कि सलमान ने उनसे कैसे इम्प्रेस होकर अपनी बहन से उनकी शादी करवाई।

 

आयुष शर्मा एक राजीनितक परिवार से आते हैं। उनके पिता अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंत्री और बिजनेसमैन हैं। आयुष मुंबई अभिनेता बनने आए थे और तब उनकी मुलाकात अर्पिता से हुई। अर्पिता संग डेटिंग के कुछ महीने बाद ही आयुष की मुलाकात सलमान खान से हुई और उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई और भाईजान अपनी बहन की शादी के लिए कैसे मानें, इस बारे में रुसलान एक्टर ने खुलासा किया है।

जब कुक की सैलरी ने उड़ा दिए होश

फराह खान के साथ बातचीत में आयुष शर्मा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने घर के कुक को हटा दिया। वजह थी कुक की तगड़ी सैलरी! आयुष ने बताया, ‘जब मैंने उससे पूछा कि उसे कितनी सैलरी मिलती है, तो मैं हैरान रह गया। कुक की सैलरी सुनकर मुझे हार्ट अटैक ही आ गया। उसी वक्त लगा कि नीचे से खाना मंगवाना ज्यादा सस्ता पड़ेगा।’

वहीं अर्पिता ने बताया कि उनके घर का खाना ज्यादातर उनकी मां सलमा खान बनाती हैं, जो रोज सलमान खान के घर से डब्बे में आता है। सिर्फ अर्पिता और आयुष ही नहीं, बल्कि उनके भाई सोहेल और अरबाज के घरों तक भी वही खाना पहुंचता है। शूटिंग के दौरान भी बच्चों या आयुष को वही खाना सेट पर भिजवाया जाता है।

जब फराह ने उनके घर की रसोई देखी, तो दंग रह गईं। किचन में चार एयर कंडीशनर और तीन बड़े फ्रिज हैं। इतना बड़ा किचन देख फराह ने हंसते हुए पूछा, ‘इतनी बड़ी किचन में खाना कौन बनाता है?’ इस पर अर्पिता ने जवाब दिया कि उनके पास एक पर्सनल शेफ है और जब भी वो ट्रैवल पर जाते हैं, तो शेफ को भी साथ लेकर जाते हैं।

आयुष ने बताया कि वो इंडियन खाने के इतने दीवाने हैं कि एक बार फिनलैंड के ट्रिप पर भी उन्होंने एक शेफ को फ्लाइट में साथ ले जाया था, ताकि बाहर भी देसी स्वाद मिलता रहे। अर्पिता ने भी माना कि उन्हें इंडियन खाना ही सबसे ज्यादा पसंद है।

घर की बात करते हुए आयुष ने एक मजेदार बात बताई, उन्होंने कहा कि अर्पिता जहां भी जाती हैं बड़ा घर बना लेती हैं, लेकिन बैठती सिर्फ तीन जगहों पर हैं।’

आपको बता दें कि आयुष और अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं- बेटा आहिल (2016) और बेटी आयत (2019)। इस रॉयल कपल की बातें सुनकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News