बॉलीवुड
Bollywood : जब एक्टर पिता को सेट पर झाड़ू लगाते देख हैरान रह गए थे ऋतिक रोशन, चढ़ गया था 103 बुखार
Pushplataबॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने साल 1980 में आई फिल्म ‘आशा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण ऋतिक ने कहा था कि वो कभी सेट पर नहीं जाएंगे, वो कुछ भी काम कर लेंगे मगर फिल्म नहीं करेंगे। किस्सा बहुत पुराना है जब वो अपने पिता राकेश रोशन के साथ शूटिंग देखने सेट पर जाया करते थे।
ऋतिक पहली बार अपने पिता एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म के सेट पर गए थे। वहां तेज गर्मी थी, कई सारे लोग थे, जो इधर से उधर भाग रहे थे। उस भीषण गर्मी में ऋतिक रोशन की नजर अपने पिता पर पड़ी जो सेट पर झाड़ू लगा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सब अपने-अपने काम में व्यस्त थे और इस बीच राकेश रोशन ने सेट की सफाई शुरू कर दी। ये देख ऋतिक को बड़ा झटका लगा था और साथ में गर्मी के कारण उन्हें 103 बुखार हो गया। वह घर आए और उन्होंने अपनी मां से कहा, “मैं आज के बाद कभी सेट पर नहीं जाऊंगा। कुछ भी कर लूं, लेकिन फिल्में नहीं करूंगा।”
आपको बता दें कि भले ही ऋतिक रोशन स्टार किड थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है। ऋतिक रोशन फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रातों रात सुपरस्टार बन गए थे और इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता राकेश रोशन ने ही किया था। इस बात को जानने वाले लोगों को लगता है कि ऋतिक को थाली में परोस कर काम मिला है, लेकिन ये सच नहीं है।
पिता ने दी थी नौकरी
ऋतिक को काम सीखना था और उनके पिता फिल्में बनाया करते थे। ऐसे में राकेश रोशन ने उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर रख लिया था। ऋतिक पिता के सेट पर काम करते थे, इतना ही नहीं वो सेट पर स्टार्स को चाय पिलाने से लेकर झाड़ू लगाने तक का काम करते थे और ये सब उनके पिता राकेश रोशन उनसे करवाते थे।
ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘करण अर्जुन’ में भी पिता के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। खुद राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बेटे के स्ट्रगल को लेकर बात की थी और कहा था, “ये वो एक्सपीरियंस था जो मैंने उसे सिखाने के लिए और एहसास दिलाने के लिए दिया कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया। मैं उसे सिखाना चाहता था कि सेट पर कैमरे के पीछे का माहौल क्या होता है, चीजें आराम से नहीं मिलती तो कैसा लगता है।”