बॉलीवुड

Bollywood : साल में 2 बार मनता है अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, 40 साल पुराने भयंकर हादसे के बाद शुरु हुई परंपरा

Pushplata
Bollywood : साल में 2 बार मनता है अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, 40 साल पुराने भयंकर हादसे के बाद शुरु हुई परंपरा
Bollywood : साल में 2 बार मनता है अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, 40 साल पुराने भयंकर हादसे के बाद शुरु हुई परंपरा

79 वर्षीय दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बहुत जल्द 80 साल के होने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. लेकिन बिग बी का साल में इसी दिन नहीं बल्कि एक और दिन जन्मदिन मनाया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों होता है. ऐसा एक बेहद ख़ास वजह से होता है. आइए आपको विस्तार से इस संबंध में बताते है.

अमिताभ बच्चन फ़िल्मी दुनिया में ‘सदी के महानायक’, ‘शहंशाह’, एंग्रीयंगमैन और बिग बी आदि नामों से ख़ास पहचान रखते हैं. पूरे बॉलीवुड और देश-दुनिया में उन्हें काफी पसंद किया जाता है और उन्हें बेहद सम्मान भी मिलता है. यह तो सभी जानते है कि 11 अक्टूबर को बिग बी का जन्मदिन होता है. अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. चंद दिनों बाद बिग बी 80 साल के हो जाएंगे. वे अपनी उम्र के आठ दशक पूरे कर लेंगे. 11 अक्टूबर के अलावा मेगास्टार का जन्मदिन हर साल 2 अगस्त को भी मनाया जाता है.

किस्सा जुड़ा हुआ है बिग बी की हिट फिल्म ‘कुली’ से. बिग बी साल 1982 में आई अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रुप से घायल हो चुके थे. 24 जुलाई 1982 को उन्हें चोट लगी थी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई दिनों तक बिग बी अस्पताल में भर्ती रहे थे. बिग बी की हालत बहुत खराब हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने तो उनके बचने की उम्मीद भी छोड़ दी थी लेकिन चमत्कार हुआ कि बिग बी सही सलामत अपने घर लौट आए थे. बिग बी ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 2 अगस्त 1982 को अपना अंगूठा हिलाया था. इसके बाद लाखों करोड़ों फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी.

2 अगस्त का दिन फैंस इस रुप में देखते है कि इस दिन बिग बी का दोबारा जन्म हुआ था और इस वजह से इस दिन भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है. बता दें कि बिग बी दो माह तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. ब्रीच कैंडी अस्पताल से उन्हें 24 सितंबर को छुट्टी मिली थी. इसके बाद वे घर लौटे थे.

बिग बी बोले- मौत पर विजय पाकर घर लौट रहा हूं…

छुट्टी मिलने के बाद बिग बी ने भारी तादाद में अस्पताल के बाहर खड़े फैंस से कहा था कि, ”जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी. दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है. अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं”.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News