बॉलीवुड
अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना संक्रमित : मेरे आस-पास रहे हैं, वह सभी कृपया अपनी जांच करवाएं
Paliwalwaniमुबंई : कोरोना वायरस एक बार फिर देशभर में अपने पैर पसार रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिर से इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जी हां, अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने ट्वीट कर दी है। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की बात कही है, जो बीते कुछ दिनों में अभिनेता से मिले हैं। हालांकि, अभिनेता के अलावा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा अभी अभी कोविड पॉजिटिव परीक्षण हुआ है। वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे हैं। वह सभी कृपया अपनी जांच करवाएं। अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। इस ट्वीट के कमेंट में फैंस अमिताभ बच्चन से उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे हैं। कई फैंस ने अभिनेता से अपना ख्याल रखने और जल्दी ठीक होने की बात कही है। बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपना गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में बिजी है।