बॉलीवुड

अक्षय-ट्विंकल : यह फिल्म नहीं होती फ्लॉप तो खिलाड़ी की पत्नी नहीं बनती ट्विंकल

Paliwalwani
अक्षय-ट्विंकल : यह फिल्म नहीं होती फ्लॉप तो खिलाड़ी की पत्नी नहीं बनती ट्विंकल
अक्षय-ट्विंकल : यह फिल्म नहीं होती फ्लॉप तो खिलाड़ी की पत्नी नहीं बनती ट्विंकल

हिंदी सिनेमा के स्टार कपल अक्षय कुमार और अदाकारा ट्विंकल खन्ना को विवाह बंधन में बंधे हुए 21 साल पूरे हो गए हैं. सुपस्टार अक्षय कुमार और हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी. आज यानी कि सोमवार को दोनों अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रहे हैं.

दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार ने शादी से पहले कई अदाकाराओं संग इश्क लड़ाया है. वहीं शादी के बाद भी प्रियंका चोपड़ा से उनका अफेयर रहा. लेकिन अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को डगमगाता देख अक्षय ने प्रियंका चोपड़ा से रिश्ते ख़त्म कर लिए थे. ट्विंकल को अपनी दुल्हन बनाने से पहले अक्षय के करीब आधा दर्जन अफ़ेयर रहे.

अक्षय शुरू से ही इश्क लड़ाने के मामले में अव्वल रहे हैं. उनका नाम आयशा जुल्का, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. रवीना और शिल्पा के साथ तो उनके अफ़ेयर की आज भी ख़ूब चर्चा होती है. वहीं इन सब अदाकाराओं के बाद अक्षय का दिल ट्विंकल खन्ना के लिए धड़का था.

अक्षय और ट्विंकल ने साल 1999 में आई फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों के बीच प्यार पनपने लग था. दोनों ने एक दूजे को डेट करना शुरू कर दिया था और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो गए थे. हालांकि दोनों की शादी आसान नहीं थी. अक्षय और ट्विंकल ने सगाई कर ली थी. हालांकि इसी बीच ट्विंकल की मां और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को अक्षय के मर्द होने पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने अक्षय को लेकर अच्छे से जाँच पड़ताल की.

उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी निकलवाई. इसके चलते अक्षय और ट्विंकल की सगाई टूट गई. बाद में जब सब सही हो गया तो शादी से पहले दोनों को दूसरी बार सगाई करनी पड़ी. दो बार सगाई करने के बाद जब मौक़ा आया शादी का तो ट्विंकल ने अक्षय के सामने एक बड़ी शर्त रख दी थी. अक्षय और ट्विंकल ने शादी से पहले का एक मजेदार किस्सा निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सुनाया था. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

ट्विंकल ने अक्षय के सामने रखी थी यह शर्त…

अक्षय और ट्विंकल की शादी से एक साल पहले ट्विंकल की फिल्म ‘मेला’ आई थे. इस फिल्म में आमिर खान और फैसल खान ने भी काम किया था. इसी बीच ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि यदि उनकी फिल्म मेला नहीं चली तो वे शादी कर लेंगी. फिल्म 7 जनवरी 2000 को प्रदर्शित हुई और बुरी तरह पिट गई. इसके बाद अक्षय से ट्विंकल ने शादी कर ली.

शादी के बाद अक्षय और ट्विंकल दो बच्चों के माता-पिता बने. कपल का बेटा बड़ा है जिसका नाम आरव कुमार है. वहीं बेटी का नाम नितारा कुमार है. अक्षय के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्मों में सेल्फी, राम सेतु, रक्षा बंधन, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज आदि शामिल वहीं. ट्विंकल अब एक लेखिका के रूप में अपना करियर बना रही हैं. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग छोड़ दी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News