बॉलीवुड

आद‍िपुरुष : बदले गए कई विवादित डायलॉग, देखे फिल्म में क्‍या जोड़ा-घटाया

Paliwalwani
आद‍िपुरुष : बदले गए कई विवादित डायलॉग, देखे फिल्म में क्‍या जोड़ा-घटाया
आद‍िपुरुष : बदले गए कई विवादित डायलॉग, देखे फिल्म में क्‍या जोड़ा-घटाया

मुंबई. आदिपुरुष फिल्म शुरुआत से ही विवादों में फंसी हुई है। पहले वीएफएक्स और किरदारों के कपड़ों-लुक्स को लेकर बवाल मचा था, फिर फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने डायलॉग्स पर आपत्ति जताई। 'कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की...' जैसे डायलॉग सुनकर जनता हैरान थी। ऐसे में अब मेकर्स ने पांच दिन बाद फिल्म का डायलॉग बदल दिया है। आइये आपको बताते हैं कि अब मेकर्स ने क्या जोड़ा-घटाया है।

Adipurush मूवी में पहले डायलॉग था, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की।' अब मेकर्स ने 'बाप' की जगह 'लंका' शब्द का इस्तेमाल किया है। इसलिए अब डायलॉग हो गया है, 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका की।'

मेकर्स ने फैंस से किया था वादा

जैसा कि वादा किया गया था, 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने मूवी में कुछ डायलॉग्स को बदल दिया है। लोगों को इसकी 'टपोरी भाषा' के कारण आपत्ति थी। डायरेक्टर ओम राउत, को-राइटर मनोज मुंतशिर और प्रोड्यूसर टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस ने वादा किया था कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ विवादास्पद डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा।

ये डॉयलॉग्स बदले गए

1. तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूँ मैं -> तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूँ मैं.

2. कपड़ा तेरे बाप का… तो जलेगी भी तेरे बाप की, -> कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका.

3. जो हमारी बहनो… उनकी लंका लगा देंगे,  -> जो हमारी बहनो… उनकी लंका में आग लगा देंगे.

4. मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इश्स शेषनाग को लंबा कर दिया… भरा पड़ा है,  -> मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इश्स शेषनाग को समाप्त कर दिया… भरा पड़ा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News