बॉलीवुड

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ रचाई शादी

Paliwalwani
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ रचाई शादी
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ रचाई शादी

प्रोटेस्ट से प्यार तक और फिर उसका अंजाम जिंदगी भर का साथ जानी मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ शादी कर ली है। उन्होने इसकी जानकारी एक ट्वीट करते हुए दी है और साथ में एक वीडियो भी शेयर किया  है। इस वीडियों में उनके और फहाद की मुलाकात से लेकर शादी तक की झलकियां हैं। इन्होने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट में शादी रजिस्टर कराई, लेकिन इसकी घोषणा अब की है।

स्वरा भास्कर अक्सर अपनी राजनीतिक विचारों और उनकी अभिव्यक्ति को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। उन्हें कई बार प्रोटेस्ट करते हुए देखा गया है और वो राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर काफी मुखर हैं। ऐसे ही किसी प्रोटेस्ट के दौरान 2019 दिसंबर में उनका परिचय फहाद से हुआ। स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है। मैं थोड़ी अराजक हूं..लेकिन तुम्हारी हूं।’ इसी के साथ उन्होने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फहाद कहते नजर आ रहे हैं ‘अपनी सरकार से सवाल करना मेरे लिए सबसे बड़ी देशभक्ति है।’ इसके बाद आती हैं स्वरा भास्कर जो खुद अपनी बेबाक राय जाहिर करती नजर आ रही हैं।

यहां से इनकी दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ। मार्च 2020 का वाकया सबसे रोचक है। फहाद ने स्वरा को मैसेज किया ‘बहन की शादी है 8 अप्रैल को तुम्हें आना पड़ेगा। इसके जवाब में स्वरा ने कहा यार मजबूर हूं..शूट से नहीं निकल पाऊंगी। इस बार माफ करो दोस्त। कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी। उस समय शायद दोनों को ही नहीं पता होगा कि जल्दी ही ये एक दूसरे से शादी करने वाले हैं। इसके बाद वीडियो में दोनों की कुछ क्यूट पिक्चर्स और खास मूमेंट्स हैं। 

वीडियो के आखिर में स्वरा विदाई के वक्त रोती हुई भी नजर आ रही हैं। स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं। इनकी शादी के ऐलान के बाद से ही देशभर से स्वरा के फैन्स और सेलिब्रिटिज उन्हें बधाई दे रही हैं। लोग उनकी खुशहाल जिंदगी की दुआ करते हुए मुबारकबाद दे रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News