बॉलीवुड
एक्टर आशीष कपूर को रेप के आरोप में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
paliwalwani
मुंबई.
टीवी एक्टर आशीष कपूर को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने उसे एक महिला के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि आशीष ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में दिल्ली के एक हाउस पार्टी के दौरान बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया था. आशिष को पुलिस ने पुणे से पकड़ा, इससे पहले वह कई जगहों पर लोकेशन बदलकर छिप रहा था.
एक्टर ने शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को एक मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया, जो उन पर लगे रेप केस में अहम सबूत माना जा रहा है. एएनआई के मुताबिक, यह टेस्ट एम्स में हुआ. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह रिपोर्ट कथित बलात्कार मामले में उनके खिलाफ अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल होगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एचटी को बताया था, ‘टीम उनकी तलाश कर रही थी. पहले उन्हें गोवा में ढूंढा गया, लेकिन टीम के पहुंचने पर वह वहां से चले गए. फिर उन्हें पुणे में ढूंढा गया, जहां वह एक दोस्त के साथ रह रहे थे और मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.’
निजी कंपनी में काम करने वाली एक 24 साल की लड़की ने एक पार्टी में उन्हें नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप का आरोप लगाया था. ग्रुप ने कथित तौर पर उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था, जिससे वह बेहोश हो गई और फिर कथित तौर पर उनका गैंगरेप हुआ. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने शुरू में आरोप लगाया कि आशीष कपूर और उनके दोस्त ने पार्टी होस्ट की थी और दो अनजान मर्दों ने उसका यौन शोषण किया था. उसने यह भी दावा किया कि पूरी घटना को आरोपियों ने फिल्माया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे. बाद में महिला ने कहा कि केवल आशीष कपूर ने ही उसका बलात्कार किया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामला, जो पहले गैंगरेप के रूप में दर्ज किया गया था, अब बलात्कार में बदल दिया जाएगा.
आशीष कपूर ने 2010 में ‘श्श्श… कोई है’ से टेलीविजन में डेब्यू किया और बाद में ‘देखा एक ख्वाब’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘मोलक्की – रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ जैसे शो में नजर आए. ‘देखा एक ख्वाब’ में युवराज उदयवीर सिंह की भूमिका के लिए आशीष कपूर को काफी पहचान मिली. आशीष कपूर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आए थे.