बॉलीवुड
बेटी-दामाद के साथ नजर आए आमिर खान
paliwalwaniआयरा खान और नूपुर शिकरे एक-दूजे के हो गए हैं, जहां दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दोनों अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की रस्म अदा करते दिख रहे हैं। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है, जहां आज नूपुर शिकरे के साथ उन्होंने शादी रचा ली है।
वहीं दोनों ने परिवार के सदस्यों और करीबियों की मौजूदगी में एक-दूसरे का हाथ थामा, वहीं शादी के बाद के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुके हैं। आमिर खान बेटी और दामाद के साथ तस्वीरें क्लिक कराते नजर आ रहे हैं।
बता दें नूपुर शिकरे और आयरा की शादी के दौरान आमिर खान काफी खुश और भावुक नजर आ रहे हैं, वह कुर्ता पाजामा पहने दिख रहे हैं और सिर पर उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई है।
बेटी की शादी के रस्म के दौरान आमिर खान तालिया बजाते दिख रहे हैं। आयरा दुल्हन के जोड़े में बहुत प्यारी लग रही हैं लेकिन नूपुर शिकरे जिम वाले कॉस्ट्यूम में शादी की रस्म निभाते दिख रहे हैं।
आयरा और नूपुर शिकरे एक-दूजे के हो गए हैं, जहां दोनों का शादी का पहला वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। नूपुर शिकरे और आयरा खान कागजों पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं, इसके साथ में आमिर खान और दोनों परिवारों के सदस्य भी हैं।