भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने संचालनालय का निरीक्षण किया

sunil paliwal-Anil Bagora
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने संचालनालय का निरीक्षण किया
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने संचालनालय का निरीक्षण किया

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी नगर पालिका भवन स्थित संचालनालय का निरीक्षण किया। श्री विजयवर्गीय के साथ केशिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा ,विभाग के सचिव सह आयुक्त श्री भरत यादव,अपर आयुक्त श्री शिवम वर्मा, श्री कैलाश वानखेडे व प्रमुख अभियंता श्री सुरेश सेजकर मौजूद रहे। 

सर्वप्रथम विभागीय मंत्री ने भूतल पर स्थित अपर संचालक श्री अनिल कुमार गोंड के कक्ष का निरीक्षण कर पेंशन और स्थापना संबंधी कार्यों की जानकारी ली, इसके उपरांत श्री  विजयवर्गीय ने प्रथम तल पर पेंशन व शिकायत शाखा का  निरीक्षण किया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि फाईलों को व्यवस्थित रखें, जिन प्रकरणों का समाधान हो गया है उन्हें रिकार्ड कक्ष में जमा कर रखा जाये। 

माननीय मंत्री जी ने यह भी कहा कि वे फिर दौरा कर दिये गए निर्देशों की समीक्षा करेंगे। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जो जनप्रतिनिधी मुख्यालय अथवा किसी भी नगरीय निकाय में आते हैं उन्हें सम्पूर्ण जानकारी दी जाए, उनके निर्देशों पर अमल किया जाय साथ ही सम्मान पूर्वक उन्हें बैठाया जाए एवं यथासंभव स्वाल्पाहार इत्यादि की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जावे।

उन्होंने प्रमुख अभियंता श्री सुरेश सेजकर के कक्ष का निरीक्षण भी किया,श्री विजवर्गीय ने कहा कि समस्त यंत्रियों की बैठक व्यवस्था साफसुथरी व सुविधाजनक होना चाहिए। विभागीय मंत्री ने निर्देश दिए सभी निकायें में तकनीकी अमला पदस्थ हों। साथ ही यह भी कहा कि मुख्यालय सहित सभी निकाय में पदस्थ तकनीकी स्टाफ को समय समय पर प्रषिक्षण दिया जाये व  योजनाओं की पृष्ठभूमि से परिचित करवाया जाये। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यालय में तैनात अधिकारी व इंजीनियर भी क्षेत्र में नियमित दौरे करते रहे। 

आयुक्त श्री भरत यादव द्वारा विभागीय मंत्री को स्टॉफ की कमी से अवगत कराया गया, इस पर नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि विभाग में कार्य की अधिकता है इसीलिए किसी भी कर्मचारी पर कार्य का अतिरिक्त बोझ नहीं होनी चाहिए, जब तक भर्ती प्रक्रिया में है तब तक वैकल्पिकतौर पर संविदा या आउटसोर्स पर अधिकारी कर्मचारी रखे जाये। 

श्री कैलाश विजवर्गीय ने अमृत योजना,मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर नगरीय क्षेत्रों में निर्मित हो चुके संजीवनी क्लीनिक को प्रारंभ कराने के निर्देष दिए। 

श्री विजयवर्गीय ने 450 वर्गफिट तक के भवन निर्माण पर 24 घंटे के भीतर भवन अनुज्ञा की अनुमति देने पर विचार करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसके लिए नियम निर्माण से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की जाये। विभागीय मंत्री ने आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षा पूर्व नालों की साफ सफाई करवायी जाये व अतिक्रमण हटाऐं जायें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News