भोपाल
नगरीय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के तबादले : तत्काल चार्ज लेने के निर्देश
paliwalwani
भोपाल. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगरीय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत नगर पालिका और नगर परिषदों में CMO एवं प्रभारी CMO के तबादले किए गए हैं.
- ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा : नगर परिषद, चाचौड़ा में मुख्य नगर अधिकारी CMO
- सोनाली शर्मा : नगर पालिका, बड़वानी की नई CMO
- प्रशांत जैन : नगर पालिका, मंडीदीप में प्रभारी CMO
- सुधीर उपाध्याय : नगर परिषद, गैरतगंज में प्रभारी CMO
- गिरीश शर्मा : नगर परिषद, भैंसोदा में प्रभारी CMO
- खेमचंद मूसले – नगर परिषद, रतनगढ़ में प्रभारी CMO
इस आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.