भोपाल

पटवारी के 5204 नए पदों पर लगी मुहर : किसानों और युवाओं के हक में बड़े फैसले

Paliwalwani
पटवारी के 5204 नए पदों पर लगी मुहर : किसानों और युवाओं के हक में बड़े फैसले
पटवारी के 5204 नए पदों पर लगी मुहर : किसानों और युवाओं के हक में बड़े फैसले

भोपाल : आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों की बैठक के दौरान सीएम शिवराज और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिसके बाद मंत्रिमंडल ने उन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी. बैठक के दौरान किसानों और युवाओं के हक में बड़े फैसले लिए गए है.दरअसल युवाओं को ध्यान रखते हुए सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में पटवारी के 5204 नवीन पद को स्वीकृत दी है.

पटवारी का काम लगातार बढ़ रहा : बता दें कि मध्य प्रदेश में पटवारी के 10 हजार 20 पद स्वीकृत हैं. 22 हजार 808 पंचायतों हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं. पटवारियों का काम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें पटवारी की भूमिका महत्वपूर्ण है.

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :

गेहूं का निर्यात करने के लिए प्रजेंटेशन हुआ.

त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को कैबिनेट से स्वीकृति.

तैराक कावेरी ढीमर को 11 लाख रूपए प्रदान करने को स्वीकृति.

पटवारी के 5204 नवीन पद स्वीकृत.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News