Sunday, 06 July 2025

भोपाल

मध्यप्रदेश में सितंबर 2020 में स्कूल खोले जाने की संभावना नही : स्कुल शिक्षा मंत्री

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मध्यप्रदेश में सितंबर 2020 में स्कूल खोले जाने की संभावना नही  : स्कुल शिक्षा मंत्री
मध्यप्रदेश में सितंबर 2020 में स्कूल खोले जाने की संभावना नही : स्कुल शिक्षा मंत्री

भोपाल। MP मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल खोलने की तिथि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निर्भर है। उन्होंने माह सितंबर 2020 में स्कूल खुलने की संभावना से इनकार किया है। मंत्री ने शाजापुर में कहा कि प्रदेशभर में कोरोना नियंत्रण की स्थिति के आधार पर ही स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल प्रदेश में संक्रमण फैल रहा है। इसलिए सितंबर महीने में स्कूल खोले जाने की संभावना नहीं है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने यह भी कहा कि खराब परिणाम देने वाले स्कूलों के लिए वहां के शिक्षक के साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी डीपीसी और एपीसी व संकुल स्तर के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से स्कूलों में जमे शिक्षकों को लेकर उनका कहना है कि सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर पर जोर देने के बजाय जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, वहां शिक्षकों की नियुक्ति का प्रयास कर रही है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News