भोपाल
सांची दूध उपभोक्ताओं को सोमवार से हर पैकेट पर लगेगा 2 से 4 रुपए का झटका
Paliwalwaniभोपाल : बुंदेलखंड, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में 21 मार्च 2022 से सांची दुग्ध उपभोक्ताओं को दूध के पैकेट पर महंगाई का झटका लगेगा. मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें 1 लीटर दूध में 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है. फेडरेशन के आदेश के बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज द्वारा जारी निर्देश में 1 लीटर दूध के पैकेट पर चार रुपए और आधा लीटर दूध के पैकेट पर ₹ 2 प्रति पैकेट खर्च बढ़ा दिया गया है, जिसका सीधा असर दुग्ध उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.