भोपाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश न्याय यात्रा की बड़े स्तर पर हो रही तैयारियां

paliwalwani
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश न्याय यात्रा की बड़े स्तर पर हो रही तैयारियां
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश न्याय यात्रा की बड़े स्तर पर हो रही तैयारियां

भोपाल : राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश में महज 2 दिन ही शेष बचे हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़े स्तर से तैयारियां कर रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान सात लोकसभा सीट, 9 जिले और 54 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा को महत्वपूर्ण मान रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों को कवर करेगी, इन सीटों में मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल हैं. साथ ही यात्रा से 9 जिलों की 54 विधानसभा क्षेत्र कवर की जाएगी.

यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. यात्रा का प्रवेश मुरैना में होगा, यहां से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन होते हुए रतलाम पहुंचेगी, यहां से यह यात्रा राजस्थान रवाना होगी.

मुरैना में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा मुरैना में ही आयोजित की गई है. सभा के बाद रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित किया जाएगा. राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1.30 बजे प्रवेश करेगी. मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी.

अगले दिन 3 मार्च को यात्रा सुबह 8.30 बजे ग्वालियर-शिवपुरी आएगी, जबकि चार मार्च को गुना-राजगढ़ और पांच मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंच जाएगी, जबकि छह मार्च को धार से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News