Tuesday, 01 July 2025

भोपाल

पालीवाल समाज : चारभुजा मंदिर परिसर में गणगौर सांस्कृतिक महोत्सव की रही धूम

Paliwalwani
पालीवाल समाज : चारभुजा मंदिर परिसर में गणगौर सांस्कृतिक महोत्सव की रही धूम
पालीवाल समाज : चारभुजा मंदिर परिसर में गणगौर सांस्कृतिक महोत्सव की रही धूम

भोपाल : पालीवाल समाज भोपाल में निवास करने वाली मातृशक्यिं ने आयोजन करने का निर्णय लिया, जिसमें मातृशक्तियों ने उत्साहवर्धक उल्लास के साथ संपन्न हुआ. गणगौर सांस्कृतिक महोत्सव विगत वर्षों से श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर भोपाल, मध्य प्रदेश में समाज सेविका श्रीमती रोशन वैष्णव एवं अन्य् वरिष्ठ महिलाओं द्वारा आयोजन किया जाता रहा हैं. लेकिन इस वर्ष पालीवाल ब्राह्मण समाज की मातृशक्तियों द्धारा नया संगठन (मातृशक्ति महिला मेवाड़ मंडल) निर्मित कर समाज के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को मनाने का निर्णय लिया गया. मातृशक्यिं को एकत्रित कर गणगौर महोत्सडव वृहद रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया. 

ईसर-गणगौर को सुसज्जित कर श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर में विराजित किया गया. मेवाड़ मंडल की मातृ शक्तियों द्वारा भोपाल नगर में दिनांक 4 से 8 अप्रैल,2022 तक पॉच दिवसीय का आयोजन संपन्न हुआ. संरक्षक श्रीमती सीता देवी जी, अध्यक्ष श्रीमती कुसूम जोशी जी, सचिव श्रीमती अनिता पुरोहित जी, संगठन मंत्री श्रीमती सीमा जोशी जी, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अनीता जोशी जी, श्रीमती खुशी बागोरा जी, श्रीमती लीला जोशी जी, श्रीमती कीर्ति बागोरा जी, श्रीमती यशोदा दवे जी, श्रीमती मनीषा दवे जी, श्रीमती गायत्री बागोरा जी व कोषाध्‍यक्ष श्रीमती कीर्ति बागोरा जी द्वारा समाज की मातृशक्तियौ से गणगौर महोत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लिया. 

दिनांक 8 अप्रैल 2022 को ज्‍वारे विर्सजन हेतु ईसर-गणगौर को सुसज्जित कर मातृ शक्तियॉं सोलह श्रृंगार कर श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर से डीजे  व बेण्‍ड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इस विर्सजन यात्रा में पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर जी गुप्‍ता ने आयोजन की शोभा बढ़ाई. महोत्‍सव को व्‍यापक रूप से मनाने का श्रेय मातृशक्ति मेवाड़ मण्ंडल संगठन की अहम भूमिका रही, जिसमें मेवाड़ मण्ंडल की सभी माताओ-बहनों एवं वरिष्‍ठ जनों ने भरपूर आनंद उठाया. 

इस सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के लिए सर्वश्री चारभुजा मेवाड् मंडल के मुखिया गोवर्धन पुरोहित, अध्‍यक्ष राकेश जी जोशी, उपाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र भवानीशंकर जी दवे, चन्ंद्रशेखर जी बागोरा, किशनलाल जी पुरोहित, जगदीशचंद्र जी बागोरा सहित अन्‍य वरिष्‍ठजनों से कार्यक्रम की प्रशंसा की. अध्‍यक्ष श्री राकेश जोशी ने सभी मातृशक्तियों का आभार व्‍यक्‍त किया एवं समाज में सभी सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को मातृशक्तियों को मनाने का आग्रह किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News