भोपाल

मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल : मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली

Anil Bagora
मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल : मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली
मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल : मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली

भोपाल :

मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय समेत सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो गया है.

मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि विश्वास सारंग शिवराज सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार : मंत्रिमंडल पर बोले शिवराज

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है. शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं.

मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है. पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार. प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार. मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार. सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा.

उमा भारती ने दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नवगठित मंत्रिमंडल को क्षेत्रीय और जातिगत तौर पर संतुलित बताया है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व को शुभकामनाएं भी दी हैं.

कैबिनेट मंत्री

1-प्रदुम्न सिंह तोमर

2- कैलाश विजयवर्गीय

3-एदल सिंह कसाना

4-नारायण सिंह कुशवाहा

5-विजय शाह 

6-राकेश सिंह

7-प्रह्लाद पटेल

8-तुलसी सिलावट

9-करण सिंह वर्मा 

10-संपतिया उईके

11-उदय प्रताप सिंह

12-निर्मला भूरिया

13-विश्वास सारंग

14-गोविंद सिंह राजपूत

15-इंदर सिंह परमार

16-नागर सिंह चौहान

17--चैतन्य कश्यप

18-राकेश शुक्ला 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

19-कृष्णा गौर

20-धर्मेंद्र लोधी 

21-दिलीप जायसवाल 

22-गौतम टेटवाल

23- लेखन पटेल 

24- नारायण पवार 

राज्यमंत्री

25--राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News