भोपाल

मेरी बहनों, तुम्हें मेरे जैसा भाई नहीं मिलेगा, जब मैं नहीं रहूंगा तो तुम्हें मेरी याद आएगी : कई बार भावुक हुए सीएम शिवराज

Paliwalwani
मेरी बहनों, तुम्हें मेरे जैसा भाई नहीं मिलेगा, जब मैं नहीं रहूंगा तो तुम्हें मेरी याद आएगी : कई बार भावुक हुए सीएम शिवराज
मेरी बहनों, तुम्हें मेरे जैसा भाई नहीं मिलेगा, जब मैं नहीं रहूंगा तो तुम्हें मेरी याद आएगी : कई बार भावुक हुए सीएम शिवराज

बुधनी :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक भावनात्मक संबोधन में दावा किया कि उन्होंने प्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने महिलाओं को अपनी बहनें बताया और कांग्रेस पर सरकार में रहने के दौरान लोगों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लाडकुई में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने मध्य प्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आपने वर्षों तक कांग्रेस का शासन देखा है. क्या आपने कभी उन्हें जनता की परवाह करते देखा है." उन्होंने सभा में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, "मेरी बहनों, तुम्हें मेरे जैसा भाई नहीं मिलेगा, जब मैं नहीं रहूंगा तो तुम्हें मेरी याद आएगी.

मुख्यमंत्री चौहान अपने हालिया कुछ भाषणों के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे. अगस्त में, उन्होंने 'लाडली बहना योजना' में महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की और सरकारी नौकरियों में उनके लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की भी घोषणा की.

'झूठ' और 'घोषणाओं' के लिए याद किया जाएगा

बुधनी में दिए गए मुख्यमंत्री के बयान को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें (शिवराज सिंह चौहान) उनके 'झूठ' और 'घोषणाओं' के लिए याद किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के बयान और वर्तमान परिस्थितियों से संकेत मिलता है कि उनका (सत्ता से) जाना तय है.

फाईल फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News