भोपाल

MP Weather : 22 मई से लगने वाली नौतपा भी गलने की संभावना

Paliwalwani
MP Weather : 22 मई से लगने वाली नौतपा भी गलने की संभावना
MP Weather : 22 मई से लगने वाली नौतपा भी गलने की संभावना

भोपाल :

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बुधवार को बदला ही रहा। बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई है। ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़, भोपाल में पानी गिरा है। राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां करोंद इलाके में एक घंटे तक पानी गिरा। शाम को भी शहर में बूंदाबांदी हुई।

इधर 22 मई से लग रहे नौतपा के गलने की भी आशंका जताई जा रही है। जानकार बता रहे है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा, जबकि 23-25 मई के बीच फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ ही लोकल सिस्टम भी एक्टिव है। वर्तमान में अरब सागर में एक प्रति चक्रवात एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छा रहे हैं। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में कहीं भी लू नहीं रही। अभी दो-तीन दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बरघाट में 4, सिवनी, नसरुल्लागंज में 2, तेंदूखेड़ा, नैनपुर, रायसेन में 1 सेमी तक पानी गिरा है। अगले 24 घंटों में सीहोर, रायसेन, भोपाल जिले में बारिश की संभावना बताई गई है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News