भोपाल
कारम बांध फूटने के मामले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई : 8 अधिकारी निलंबित
sunil paliwal-Anil paliwal
भोपाल : कारम बांध फूटने के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जल संसाधन विभाग ने 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है। बता दें कि बांध निर्माण से जुड़ी 2 कंपनियों को पहले ही ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।इन अधिकारियो पर हुई कार्रवाई। पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सीएस घटोले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री और एसडीओ वकार अहमद सिद्धीकी को सस्पेंड किया गया है।
ये है पूरा मामला धार के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर 304.44 करोड़ की लागत से डैम बनाया जा रहा है। कारम नदी परियोजना के लिए 4 साल से काम चल रहा है। लेकिन 10 अगस्त को डैम में रिसाव की खबर आई। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए। इलाके में धारा-144 लागू कर दिया है। डैम के समीप से गुजरने वाले सारे रास्त बंद कर दिए गए। ट्रैफिक का डायवर्ट कर दिया गया। 14 अगस्त को बांध को खाली करने के लिए एक साइड की वॉल को काट दिया गया, जिस कारण वॉल का बड़ा हिस्सा टूट गया। सरकार ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई थी।