भोपाल
मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय : ई-पद्धति से होंगी परिक्षाएं
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय और ई-पद्धति से होंगी परिक्षाएं, तीन चरणों में खुलेंगे कॉलेज तथ्रर एक जनवरी 2021 से कुछ विभागों को खोला जाएगा। 10 जनवरी से 50 प्रतिशत विभाग पूरी तरह खुल जाएंगे। 20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाए प्रारंभ होगी।ं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा संक्रमण को देखते हुए तीन चरणों में शुरू की जाएंगी कक्षाएं। कॉलेजों में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम करना होगे। 50 बच्चों पर एक प्राध्यापक होगा नियुक्त जो गार्जियन की तरह पढ़ाई सहित गाइड का काम भी करेंगें। युजी पीजी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शिक्षकों की टीम का गठन किया गया है। मध्य प्रदेश के स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए रेगुलर क्लास की अनुमति देने के बाद प्रदेश सरकार ने कॉलेजों को भी खोलने का फैसला किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने कहा कि नए साल में 1 जनवरी 2021 से साइंस कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी। ये कक्षाएं 50% स्टूडेंट क्षमता के साथ शुरू होंगी। इसके साथ ही 10 जनवरी से UG और PG फाइनल ईयर की कक्षाएं शुरू होंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अब उच्च शिक्षा की क्लासेज लगेंगी। 20 जनवरी के बाद पूरी तरह से कॉलेज खोलने पर फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जल्द लिया जाएगा। कॉलेज खोलने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की शुरुआत से कॉलेजों में अब तक ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रहीं हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406