भोपाल

रोजगार का सुनहरा अवसर : रोजगार मेला 20 मार्च को यहां लगेगा, ये डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे

Paliwalwani
रोजगार का सुनहरा अवसर : रोजगार मेला 20 मार्च को यहां लगेगा, ये डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे
रोजगार का सुनहरा अवसर : रोजगार मेला 20 मार्च को यहां लगेगा, ये डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे

भोपाल :

भोपाल: मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. सोमवार 20 मार्च को राजधानी भोपाल में बड़ा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. इसमें कई पदों के लिए सैकड़ों युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकेगा. कई बड़ी कंपनियां इसमें शामिल होंगी.

जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में बस चालक, कंडक्टर, कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सेल्स, प्रिंटिंग प्रेस प्लांट, वर्कर, सर्वेयर, यूनिट अटेंडेंट, सेल्स आफिसर सीनियर सेल्स आफिसर, बीमा अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स आफिसर के लिए आवेदकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन सोमवार 20 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से किया जाएगा. 

जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि इंक बाइट सॉफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, आईटीआरसी टेक्नोलॉजी प्राइवेट इंदौर, एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड, एचडीबी फाइनेंस सर्विस लालघाटी, दीपक लालवानी एलआईसी ऑफ इंडिया बैरागढ़, टाइगर सिक्योरिटी एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एमपी नगर एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एमपी नगर भोपाल कंपनियां आदि रोजगार मेले में आ रहे हैं. जिन बेरोजगार युवाओं की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, वे सभी अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

जिला रोजगार अधिकारी मालवीय ने बताया कि जॉब फेयर में इच्छुक आवेदक 20 मार्च 2023 को प्रात: 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों. बताया कि कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी. साक्षात्कार कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News