भोपाल
भोपाल के चार लोगों की मौत : प्रयागराज से लौटते समय कार और ट्रक की भीषण टक्कर
paliwalwani
भोपाल. कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में भोपाल के चार लोगों की जान चली गई. प्रयागराज से लौट रही कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे कार बुरी तरह उसमें फंस गई. हादसे के बाद कार में सवार लोग करीब एक घंटे तक तड़पते रहे.
इस दुर्घटना में भोपाल के रहने वाले ड्राइवर अवधेश नागर, नरेश नागर, पूजा नागर और एक महिला की मौत हो गई. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग कराया. SDM सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक के अगले हिस्से में जा घुसी, जिससे यह भीषण टक्कर हुई. सभी मृतक प्रयागराज से भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.