भोपाल
रोजगार दिवस 12 जनवरी को : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला : कलेक्टर-कमिश्नर को लिखा पत्र
Paliwalwani
भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा था कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर आगामी 12 जनवरी 2022 को रोजगार दिवस मनाया जाएगा. एक दिन में तीन लाख लोगों को ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाएंगे. यह एक बड़ा कदम होगा. यह कार्य प्रतिमाह किया जाएगा. राज्य स्तरीय समिति और जिलों की समितियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश को विभिन्न और स्व-रोजगार योजना में अग्रणी बनाने के प्रयास करें. इसी के चलते राज्य शासन युवाओं को रोजगार देने के अपने दृढ़ संकल्प के साथ 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार देगी. सचिव एमएसएमई नरहरि ने सभी कमिश्नर्स, कलेक्टर्स और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य शासन द्वारा स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा. उक्त सभी स्व-रोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये यह आवश्यक है कि योजनाओं से जुड़ी शासकीय एजेंसियाँ, वित्तीय संस्थान, हितग्राही, प्रशिक्षण, उद्यमिता केन्द्र और विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें. शासन की मंशानुरूप स्व-रोजगार, रोजगार से जुड़ी सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत स्वीकृति, मेला आयोजन से पूर्व सुनिश्चित की जाए.