भोपाल
लीव इन रिलेशन में रहने वाली डॉक्टर की पत्नी ने अपने कूरियर बॉय के खिलाफ कराई FIR
Paliwalwaniभोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टर की पत्नी के साथ कोरियर बॉय द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं. पार्सल पहुंचाने के दौरान महिला कि कोरियर बॉय से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद यह प्यार में बदल गई और दोनों लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. दो साल तक साथ रहने के बाद महिला ने जब प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाया तो वो आना कानी करते हुए अपनी बात मुकर गया. महिला की शिकायत पर टीटी नगर भोपाल पुलिस ने आरोपी कोरियर बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.
लाज में मिले और हो गई अंतरंगता : आकांक्षा शर्मा ने बताया की महिला टीटी नगर इलाके में रहती है, साल 2016 में उसके डॉक्टर पति की मौत हो गई थी. उसकी एक 13 साल की बेटी भी हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि, दीपक सिंह ठाकुर नाम का व्यक्ति जो ब्लू डॉट कोरियर कंपनी में काम करता है. उससे उसकी मुलाकात पार्सल डिलीवर करने के समय हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. एक दिन दीपक ठाकुर ने महिला को मिलने के बहाने न्यू मार्केट स्थित कंचन लाज में बुलाया. जहां दोनो के बीच गहरे संबंध बन गए.
दीपक ठाकुर ने कहा था तुमसे शादी करूंगा : आरोपी ने महिला से शीघ्र ही शादी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे. 2 साल साथ में रहने के बाद महिला ने जब दीपक ठाकुर से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद महिला ने उसकी शिकायत टीटी नगर भोपाल थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि वह अभी दीपक सिंह ठाकुर को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं. उसकी तलाश में जूट गई हैं.