भोपाल
शिवराज सरकार से नाराज हुए चिकित्सक : प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स करेगे काम बंद हड़ताल
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल : मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और स्टाफ ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. 22 नवंबर 2022 से प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में काम बंद रहेगा. हड़ताल पर जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. एमपी के मेडिकल कॉलेजों में 22 नवंबर को डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ प्रदर्शन करेंगे.
यह हड़ताल ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति के विरोध में की जाएगी. प्रदर्शनकारी डॉक्टर शिवराज सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध जताएंगे. विरोध कर रहे डॉक्टर नहीं चाहते कि सरकार मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति का प्रस्ताव लाए. हड़ताल पर जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है..
दरअसल, प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में प्रदेश सरकार प्रशासक की नियुक्त करने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने विरोध जताया है. डॉक्टरों का कहना है कि पहले ही मेडिकल कॉलेज की निगरानी के लिए चेयरमैन के तौर पर संभागायुक्त नियुक्त रहते हैं. इसके बावजूद भी प्रशासक की नियुक्ति किया जा रहा है, जो कि गलत है और हमारे काम में हस्तक्षेप किया जा रहा है.
MP Doctors Strike मेडिकल कॉलेजों में प्रशासक की नियुक्ति का फिर विरोध, सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स
मध्यप्रदेश में एक बार फिर डॉक्टर्स और नर्स हड़ताल करने जा रहे हैं कहा जा रहा है कि 22 नवंबर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ की अनिश्चितकालीन हड़ताल होने जा रही है. सोमवार को MP में सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स काल पट्टी बांध कर विरोध जताएंगे.
प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स करेगे काम बंद हड़ताल.
- 22 नवंबर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स नर्स ओर मेडिकल स्टाफ की अनिश्चितकालीन हड़ताल.
- मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति के विरोध में मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स की हड़ताल.
- सोमवार को MP में सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स काल पट्टी बांध कर जताएंगे विरोध.
- प्रदेश सरकार के खिलाफ भी करेगे प्रदर्शन.
- प्रदेश सरकार कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति करने का ला रही है प्रस्ताव.