भोपाल
कांग्रेस सरकार 15 महीने बाद प्रदेश में बन रही है : कमलनाथ का दावा
Paliwalwaniभोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय (Urban Bodies in Madhya Pradesh) और पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व को चुनाव आयोग की निगरानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी राजनैतिक दलों, प्रशासन और जनता जनार्दन की है. परन्तु चुनावों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि अनैतिकता एवं सौदेबाजी की नींव पर मध्यप्रदेश में खड़ी भाजपा सरकार से शुचिता और नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती है और उसके द्वारा प्रशासनिक मशीनरी पर अनाधिकृत दबाव डालकर उसका दुरूपयोग किये जाने की सम्भावनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता, परंतु मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी चुनावों को संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए निष्पक्षता से सम्पन्न करायेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रशासन तंत्र की निरंतर निगरानी कर जनता मूल्यांकन करती है. चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तंत्र सदैव सराहा जाता है, अन्यथा विपरीत परिस्थितियां बनती है और परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं.