भोपाल
शोक संदेश : राष्ट्रपति से सम्मानित पालीवाल समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बालकिशन जी जोशी का निधन : विन्रम श्रद्वाजंलि
Paliwalwaniभोपाल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के सदस्यों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सर्वश्री माधव प्रसाद जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी के बड़े भ्राता एवं विकास जोशी (पिंकू), शुभम जोशी (लक्की) के पूज्य दादाजी वयोवृद्ध समाजसेवी एव राष्ट्रपति से सम्मानित श्री बालकिशन जी जोशी (ग्राम.साकरोदा) हाल मुकाम मकान नं.-36 पंचशील नगर, काली मंदिर के पास, भोपाल, मध्य प्रदेश का कल दिनांक 10 मई 2023 को स्वर्गवास हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दोपहर 2.00 बजे उनके निज निवास से भदभदा विश्रामघाट पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. राष्ट्रपति से सम्मानित होने पर पुलिस विभाग द्वारा गॉड ऑफ ऑनर की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे एवं पत्रकार श्री बालकिशन जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.