भोपाल
रामेश्वरम में बस दुर्घटना : मध्य प्रदेश के 2 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया दुख
paliwalwaniभोपाल :
मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस रामेश्वरम जाते समय पलटी खा गई, जिससे उज्जैन और धार के श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 19 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे है, इसमें से चार लोग गंभीर घायल हुए. घायलों का रामेश्वरम और मदुरै के अस्पताल में इलाज चल रहा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. घायलों का रामेश्वरम और मदुरै के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी को उज्जैन से मदुरै भेजा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस दुर्घटना का समाचार मिलते ही उज्जैन कलेक्टर और पुलिस प्रशासन से दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन कलेक्टर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी को उज्जैन से मदुरै भेजा गया है.
मध्यप्रदेश के यात्री घायल
बस में मध्यप्रदेश के 21 यात्री सवार थे. दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन और धार जिले की एक-एक महिला की मृत्यु हो गई है. 19 यात्री घायल हैं.