भोपाल

Breaking News : अतिथि शिक्षकों को सीएम शिवराज की सौगात, दोगुना तक बढ़ाया मानदेय, शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण

Paliwalwani
Breaking News : अतिथि शिक्षकों को सीएम शिवराज की सौगात, दोगुना तक बढ़ाया मानदेय, शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण
Breaking News : अतिथि शिक्षकों को सीएम शिवराज की सौगात, दोगुना तक बढ़ाया मानदेय, शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण

भोपाल। शनिवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षक महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के 10 हजार अतिथि शिक्षक शामिल हुए। प्रत्येक जिले से 50 अतिथि शिक्षक को बुलाया गया था। इस पंचायत में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लगभग 64 हज़ार अतिथि शिक्षक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए। दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथि शिक्षकों से सालभर के लिए होगा अनुबंध

सीएम शिवराज ने पंचायत में अतिथि शिक्षकों को कई सौगातें दी। सीएम शिवराज ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से कहा कि अब आपको पीरियड के हिसाब से नहीं महीने के हिसाब से मानदेय देने की व्यवस्था होगी। साथ ही सीएम ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी दोगुना तक बढ़ाने का ऐलान किया। अब वर्ग-01 के अतिथि शिक्षक को 9000 रुपये के बजाय 18000 रुपये, वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 07 हजार के बजाय 14 हजार और वर्ग-03 को 5000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि अब अतिथि शिक्षकों से महीनों के लिए नहीं, बल्कि साल भर के लिए अनुबंध होगा।

अतिथि शिक्षकों के योगदान को सराहा

इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए कभी भी ठोस कदम नहीं उठाए थे। अधकचरी शिक्षा व्यवस्था हो गई। गुरुजी, शिक्षाकर्मी और बाद में अतिथि शिक्षक। और इनकी जिंदगी अगर देखें तो ऐसे अनिश्चितता के भंवर में फंस गई थी कि इतने सालों तक पढ़ाने के बाद करें तो क्या करें। सीएम शिवराज ने अतिथि शिक्षकों के योगदान को सराहते हुए कहा कि जब नियमित शिक्षक नहीं थे, तो आपको अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया। आप वो हैं, जिन्होंने शिक्षा की गाड़ी को आगे बढ़ाया। बच्चों को आप गांव-गांव में पढ़ाते रहे। मैं आपको इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं।

अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की बड़ी घोषणाए

- अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी। 

- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि -

- वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय 

- वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय

- वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा

- अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा। 

- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा। 

- उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे। 

- महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।

- पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News