भोपाल

22 को होलीका दहन के साथ 27 को होली मिलन समारोह और 28 को फाग महोत्सव का आयोजन

Prakash Vhora/Santosh Paliwal
22 को होलीका दहन के साथ 27 को होली मिलन समारोह और 28 को फाग महोत्सव का आयोजन
22 को होलीका दहन के साथ 27 को होली मिलन समारोह और 28 को फाग महोत्सव का आयोजन

भोपाल (म.प्र.)। श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल भोपाल के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल भोपाल के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार के भांति इस वर्ष भी श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल द्वारा 22 मार्च को रात्रि 10 बजे से श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में होलिका दहन किया जाएगा। श्री जोशी ने आगे बताया कि होली महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में इस वर्ष भी दिनांक 27 मार्च रविवार को सायंकाल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री चारभुजानाथ जी मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह में भजन-संध्या एवं सहभोज (प्रसादी) का भी आयोजन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आप सभी स्नेहीजन सादर आमंत्रित है।

28 मार्च को फाग महोत्सव

श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल द्वारा 28 मार्च को फाग महोत्सव दोपहर 2 बजे से मंदिर परिसर में शुरू होगा। फाग महोत्सव में राजस्थानी गान के साथ होली महोत्सव पर गीत का गायन कर पारम्परिक गीतों का गायन एवं राजस्थानी संस्कृति में खेले जाने वाले गेर का आयोजन रखा गया है। समाजबंधु अपनी राजस्थानी पोशाक में फाग महोत्सव में भाग लेकर मेवाड़ की यादों को ताजा तरीन करेगें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News