भोपाल
भोपाल से भी उठी मांग-भोपाल से उदयपुर रेल सुविधा मांगी
Jayram Paliwalभोपाल। भाजपा सासंद श्री आलोक संजर भोपाल से पालीवाल ब्राह्मण समाज के सर्वश्री वरिष्ठजन मोतीलाल दवे, लहरीलाल दवे, तोलाराम पुरोहित, सोहनलाल जोशी, जयराम पालीवाल, ललित जोशी, बी.के.जोशी, संपादक, पालीवाल कम्युनिकेशन, सुनील जोशी सहित विभिन्न समाज संगठनों में सर्वश्री रामबाबू शर्मा मिलन टेन्ट, श्रीमती रश्मि द्विवेदी पार्षद वार्ड-57, सुनील द्विवेदी सहित आदि लोगो ने भेंट कर भोपाल से उदयपुर की रेलगाड़ी चलाने के लिए विशेष अनुरोध कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद महोदय जी ने आश्वासन दिया है कि वे डी आर एम से जांच कराकर संसद में प्रकरण को रखेगे ओर जल्दी ही कार्यवाही होगी।
पालीवाल समाज भोपाल, श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल कार्यकारिणी एवं पालीवाल कम्युनिकेशन परिवार की ओर से सासंद महोदय को धन्यवाद दिया। वही एक अच्छी पहल के लिए समाजजनों को भोपाल में निवास करने वाले मेवाड के समस्त परिजनों सहित भोपाल वासियों ने बधाई दी।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-जयराम पालीवाल
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...