भोपाल
मध्य प्रदेश में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज : भाजपा चौंकाने वाले फैसले ले सकती हैं...!
जगदीश राठौरभोपाल. मध्य प्रदेश सरकार में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं. हर कोई मौन रहकर भाजपा के नेता इशारा कर रहे है कि कुछ तो बड़ा होगा. कई मंडल, निगम में नियुक्तियां भी होना है, मंत्रिमंडल का विस्तार या फिर ब्राह्मण नेता को उपकृत करने की रणनीति पर गंभीर विचार मंथन चल रहा हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार दो दिन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक भाजपा बड़ा फैसला ले सकती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 2 दिनों में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लिए भाजपा बड़े चौंकाने वाले फैसले ले सकती है. मध्य प्रदेश में बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कल अमित शाह से मुलाकात की थी. प्रह्लाद पटेल ने अमित शाह के अलावा उमा भारती से भी मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के बाद माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश सरकार में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. हालांकि बदलाव किस स्तर पर होगा, इस बात की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई हैं, लेकिन जिस प्रकार से मुख्यमंत्री का 2 बार दिल्ली जाना. राजनीतिक पंड़ित को समझ में नहीं आ रहा हैं. जो काम एक दिन में हो सकता हैं तो बार-बार दिल्ली दरबार में हाजिरी क्यों लगाना.
बता दे : केन्द्रीय नेतृत्व कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकते है, इस पर विचार मंथन कर रही है. जानकारी में सामने आया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव से पहले भाजपा कुछ नए चेहरों पर काम कर रही है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार में कुछ बड़ा बदलाव होने के कयास हैं. हालांकि बदलाव सीएम स्तर पर होगा या मंत्री स्तर पर, इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. सब कुछ अंदर खाने में ठीक नहीं चल रहा हैं. इसका प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि प्रदेश में विगत 15 दिनों से भाजपा खेमे में राजनीति सरगर्मियां सुस्त पड़ी हैं. वही प्रशासनिक अमला में मुस्तैद नजर नहीं आ रहा हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️