ज्योतिषी

शुक्र का शनि की राशि में प्रवेश, कुछ राशि वालों को फायदा ही फायदा

Paliwalwani
शुक्र का शनि की राशि में प्रवेश, कुछ राशि वालों को फायदा ही फायदा
शुक्र का शनि की राशि में प्रवेश, कुछ राशि वालों को फायदा ही फायदा

वैदिक ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. शुक्र ग्रह को धन, वैभव और संपदा का कारक माना जाता है. आज यानि 27 फरवरी 2022 को शुक्र अपने मित्र शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे। शुक्र राशि परिवर्तन का कुछ राशि वालों को फायदा ही फायदा मिलने वाला है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कुछा राशियों (Vedic astrology) को शुभफल की प्राप्ति के साथ-साथ आर्थिक लाभ होने वाला है.

  • सिंह (Leo) : शुक्र गोचर के परिणामस्वरूप नौकरी में तरक्की होगी. साथ ही बिजनेस में आर्थिक लाभ मिलेगा. इसी दूसरे स्रोत से भी धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा निवेश के लिए भी यह गोचर शुभ साबित होगा. सेहत से जुड़ी समस्या से निजात मिल सकती है.

  • कन्या (Virgo) : शुक्र का गोचर हर कार्य में सफलता दिलाएगा. गोचर के दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही नौकरी में किए गए कार्यों की सराहना होगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी.

  • वृश्चिक (Scorpio) : शुक्र का यह गोचर नौकरी और व्यापार के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. आकस्मिक रूप से धन लाभ हो सकता है. परिवार में मान-सम्मान मिलेगा. वैवाहिक जीवन सफल रहेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. दैनिक आमदनी में इजाफा हो सकता है. सेहत तंदरुस्त रहेगा.

  • मकर (Capricorn) : बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. प्राइवेट नौकरी करने वालों को धन लाभ का योग है. परिवार के बड़े सदस्यों से आर्थिक लाभ मिल सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी.

  • मीन (Pisces) : शुक्र गोचर के दौरान कार्यों में सफलता मिलेगी. साथ ही इस दौरान भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा. नौकरी के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. व्यापार में आर्थिक प्रगति होगी. दांपत्य जीवन का सुखद अनुभव करेंगे. परिवार में शुभ समाचार मिल सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News