ज्योतिषी

Vaastu Shaastra : मंदिर में रखी दूषित मूर्तियां को तुरंत कर दें बाहर

Paliwalwani
Vaastu Shaastra : मंदिर में रखी दूषित मूर्तियां को तुरंत कर दें बाहर
Vaastu Shaastra : मंदिर में रखी दूषित मूर्तियां को तुरंत कर दें बाहर

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे मंदिर में रखी दूषित मूर्तियों  के बारे में जाने-अनजाने कई बार भगवान की मूर्ति हाथ से छूट जाती है। जिसके चलते उनमें दरार आ जाती है या किसी हिस्से से उनकी किनारी झड़ जाती है, लेकिन अपनी पसंद के चलते या फिर यूं ही कुछ लोग उन मूर्तियों को दूषित होने के बाद भी मंदिर में रखे रहते हैं।

मंदिर (temple) में दूषित मूर्तियों को रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल ठीक नहीं है। किसी भी मूर्ति को दूषित होने के बाद घर में या मंदिर में नहीं रखना चाहिए, उसे तुरंत हटा देना चाहिए और किसी पवित्र नदी (holy river) में विसर्जित कर देना चाहिए या फिर किसी पीपल के पेड़ (peepal tree) के नीचे रख दें। घर में भगवान की दूषित मूर्तियां रखने से वास्तु दोष लगता है और नकारात्मकता बनी रहती है. मूर्ति के अलावा दूषित दीपक भी इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता छाई रहती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं.)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News